सरकार ने नौजवानों और खिलाड़ियों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया : सतीश शर्मा
राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 अंतर्गत 31 अगस्त-2025 तक आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय प्रतियोगिताओं वृहद खेल और फिटनेस क्रियाकलापों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री, उ०प्र० सरकार द्वारा टीवी स्क्रीन पर शपथ ग्रहण कार्यकम को आयोजित कर किया गया। हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। उद्धाटन करते हुये राजरानी रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुये कहा बाराबंकी जनपद सदा से हॉकी खिलाड़ियों से भरा रहा है, के डी सिंह बाबू साहब का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध किया है। अंगद सिंह सदस्य, विधान परिषद विशिष्ट अतिथि ने अपने इस वाक्य से खिलाड़ियों में जोश भरते हुये कहा “कि बालक पढ़ता अपने लिये है, परन्तु खेलता देश के लिये है” उन्होनें बाराबंकी के खिलाड़ियों को आश्वासन देते हुये कहा कि मैं क्रीड़ा भारती का सदस्य हूँ, खेल के लिये जब भी आवश्यकता होगी मैं सदा तैयार रहूँगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये अरविन्द मौर्य, जिला अध्यक्ष भाजपा, बाराबंकी विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज इस मैदान पर आकर ऐसा महसूस हो रहा है, कि हम भी कभी खिलाड़ी रहे है, मैदान में आने के बाद एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ। प्रतियोगिता में छह जनपद की टीमों ने प्रतिभारा किया। जिसका फाईनल मैच अ० म० इस्ल० इण्टर कालेज, बनाम बाबा गुरुकुल एकेडमी के मध्य खेला गया। जिसमें अश० इस्ल० इण्टर कालेज 5-0 से विजयी रही। इस प्रतियोगिता का समापन सतीश चन्द्र शर्मा, मंत्री खाद्य एवं रसद विभाग उ०प्र० सरकार के द्वारा पुरस्कार वितरण कर कहा गया कि उ०प्र० सरकार के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिये इस वर्ष काफी नौकरियों निकाल कर नौजवानो और खिलाड़ियों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया है, उन्होनें उ०प्र० सरकार के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के माध्यम से जोड़कर खेल को बढ़ावा दिया है। इस वर्ष खेल दिवस जो कि मेजर ध्यानचन्द के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। उसको मनाने के लिये वह स्वंय हॉकी स्टेडियम में जाकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की एवं नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। इस मौके पर राकेश सिंह, परि० निदेशक, राजेश कुमार सोनकर, कीड़ाधिकारी, मजहर अजीज खां, सचिव, जिला हॉकी संघ महबूब किदवई, अध्यक्ष, जिला हॉकी संघ चन्दारानी, वरिष्ठ खिलाड़ी, मो० असलम, उपाध्यक्ष, जिला हॉकी संघ, देव कुमार गुप्ता, भाजपा नेता, जितेन्द्र वर्मा, चन्द्रप्रकाश गुप्ता, मनोज कुरील, सदस्य, राज्य सलाहकार समिति उ०प्र० सरकार, अनन्त कुमार अस्थाना, कीड़ा सचिव/प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा नेश्नल इण्टर कालेज, फतेहपुर, तौहीद खान, खेल प्रशिक्षक एवं समस्त अशंकालिक मानदेय प्रशिक्षक, प्रशिक्षिका तथा कार्यालय स्टाफ जिला खेल कार्यालय, बाराबंकी उपस्थित रहें।