सोये हुए वृद्ध पर आवारा कुत्तो के झुण्ड का हमला, मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सुबेहा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आय है। यहां अपने घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहे वृद्ध पर आवारा कुत्तो का झुण्ड ने हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा सीएचसी ले जाने पर वहाँ से लखनऊ लोहिया अस्पताल रेफर किए जाने पर उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सुबेहा थाना क्षेत्र के मेहंदिया मजरे सिधियांवा गॉव निवासी दयाराम रावत (61), रविवार की रात भोजन के बाद रोजाना की तरह घर के बाहर चारपाई डालकर सोया हुआ था। देर रात सोये हुए दयाराम पर आवारा कुत्तो के झुण्ड ने हमला कर दिया। कुत्ते उसे बुरी तरह नोंचते हुए 50 मीटर दूर नाले तक घसीट ले गए। काफी देर के बाद परिजनों की नींद खुली तो उन्होंने बाहर का नजारा देखा तो सबके होश उड़ गए कुत्ते दयाराम को नाले के पास नोच रहे थे और दयाराम लहूलुहान होकर अधमरा हो चुका था। कुत्तो से छुड़ाकर परिजन सीधा पास के सीएचसी ले गए जहाँ उसका प्राथमिक उपचार करके लखनऊ में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। लोहिया पहुंचने पर हुई मेडिकल जाँच में यहां के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


