विदेश गए युवक की मौत, एजेंट पर लगे गंभीर आरोप

कबूतरबाजी में फंसकर ओमान गए युवक की संदिग्ध मौत

शव दिलाने की पिता ने विदेश मंत्री से लगाई गुहार

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। बड्डूपुर थाना क्षेत्र के निवासी युवक को स्थानीय एजेंट द्वारा विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखो रुपये ऐंठने के बावजूद वहाँ सफाईकर्मी का काम दिलाया। बीते शुक्रवार को संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने विदेश मंत्री से शव दिलाने की परिजनों ने गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार बड्डूपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गॉव का निवासी सुफियान पुत्र सलीम बीते जून महीने में ओमान एक कम्पनी में करने भेजा गया। बीती 26 सितंबर को ओमान देश से परिजनों को जानकारी दी गई कि उसकी मौत हो गई है। मौत का कारण आत्महत्या बताते हुए फांसी पर झूलता उसका फोटो भी भेजा गया था। जिसके बाद परिजनों ने सुफियान का शव वापस पाने के लिए पविदेश मंत्री एस जय शंकर को पत्र लिख कर शव को बाराबंकी लाने की गुहार लगाई है। मृतक के पिता ने सुफियान के साथ हुई ठगी के बारे में बताया कि मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के कैचा गॉव के निवासी सरवर पुत्र शमशुद्दीन ने ओमान की कम्पनी में काम दिलाने का झाँसा देकर डेढ़ लाख रूपये की नकदी जमा की थी। जहाँ नौकरी के नाम पर सुफियान को जबरन टॉयलेट सफाई जैसे कई कठिन कामों को कराया जाता था। कई बार भूखा प्यासा रहना पड़ता था। इस कारण उसने भारत लौटने की इच्छा भी जताई थी। परिजनों ने एजेंट से मिलकर सुफियान के साथ हो रही ज़्यादती को बताये जाने पर उसने आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। बीती 26 सितंबर को जब सुफियान की मौत का दुखद समाचार परिजनों को मिलने पर उन्होंने उसी एजेंट से सम्पर्क किया तो उसने शव वापस मंगाने के बदले 75 हजार रुपयो की डिमांड कर दी। जिसके बाद मृतक के पिता ने पुलिस अधीक्षक से एजेंट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मामले में बड्डूपुर थाना प्रभारी का कहना है कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top