लक्ष्मी नारायण मंदिर पर भव्य आयोजन में शामिल हुए प्रबुद्धजन
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। बरेठी स्थित श्री भगवान लक्ष्मी नारायण मंदिर पर भव्य भजन कीर्तन का आयोजन लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास द्वारा किया गया। इस पवित्र अवसर पर भागवत कथा का आयोजन हुआ और मंत्रो द्वारा भगवान लक्ष्मी नारायण की पूजा अर्चना संपन्न हुई। इस अवसर पर बरेठी और बाराबंकी के कई गांव से प्रबुद्ध जन एकत्रित हुए और द्वारकानाथ महाराज द्वारा भागवत कथा का प्रसाद प्राप्त किया। इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव कार्यकारी अध्यक्ष विपिन सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, नारायण शर्मा, ट्रस्टी आरपी सिंह, केडी सिंह प्रबंध निवासी, वरिष्ठ पत्रकार संजीव श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई, अतुल श्रीवास्तव उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।