बाढ़ के पानी में छोटी बच्ची को बचाने में बालिका ने गवाई जान
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। टिकैत नगर थाना क्षेत्र में बीती शाम घर के पास खेल रही तीन बच्चियों में एक बच्ची को डूबने से बचाने अपनी जान गवा दी। पिता ने जानकारी होने पर उसने बेटी के शव को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार टिकैत नगर थाना क्षेत्र के बॉस गॉव निवासी रामसमुझ की 13 वर्षीय पुत्री निशा बीती शाम पांच बजे पड़ोस की दो छोटी बच्चियों के संग घर के पास खेल रही थी। इस दौरान उसके घर से 25 मीटर दूर जहाँ घाघरा का बाढ़ का पानी भरा था। उस पानी में एक बच्ची डूबने लगी। डूबने के दौरान निशा उसे बचाने के दौरान संतुलन खोकर गड्ढे में जा गिरी। निशा को डूबते देख दोनों बच्चियां रोती-बिलखती हुई उसके पिता के पास पहुँची और पूरी घटना बताई पिता दौड़ते हुए मौके पर पंहुचा और आधे घंटे की खोजबीन के बाद निशा को गड्ढे से बाहर निकाला। बाहर निकाले जाने तक उसकी मौत हो चुकी थी।