कल-कारखानों, इंडस्ट्रीज और उद्यमियों ने उल्लासपूर्वक मनाया भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिवस
कानपुर की पदम् और मध्य प्रदेश के मनचला ने जवाबी कीर्तन की मची धूम
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। भगवान श्री विश्वकर्मा की जयंती पर जनपद में जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इन सभी कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर पूजा-अर्चना करके अपनी श्रद्धा-सुमन अर्पित की।
देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा को इंजीनियर और तमाम कलाओ से जुड़े कारीगर अपना आराध्य देव मानते है। लोक आस्था है कि धरती पर किसी भी निर्माण के प्रति भगवान विश्वकर्मा का आशीर्वाद सर्वोपरि है। उनके आशीर्वाद के बिना कोई भी निर्माण कार्य पुरा नहीं हो सकता। वही शिल्पकार हो या कारीगर सभी के प्रेरणाश्रोत विश्वकर्मा भगवान ही है। प्रत्येक कल-कारखाने हो या छोटे बड़े उद्योग या मिस्त्री सभी आज के दिन अपने औजार/उपकरण और मशीनों को बंद करके अपने ईष्ट भगवान विश्वकर्मा की पूजा में लीन जो जाते है। जिले में ऐसे सभी स्थानो पर धार्मिक अनुष्ठान के संग पूजा अर्चना की गई। इसी क्रम में शहर के धनोखर चौराहा स्थित विद्युत शिकायत केंद्र पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता आया है। शिकायत कार्यालय पर 77वें पूजन कार्यक्रम में विश्वकर्मा भगवान की भव्य झांकी सजाई गई। जिसमें विद्युत विभाग के जेई, एई और कर्मचारियों ने हवन-पूजन करके प्रसाद वितरित किया। संध्या कार्यक्रम में आयोजित जवाबी कीर्तन में कानपुर की दामिनी सिंह (पद्म) और मध्य प्रदेश के जेपी मनचला के जवाबी कीर्तन से भक्त झूम उठे। कार्यक्रम संयोजक मूलचन्द्र, रामकुमार तिवारी, मुकेश शर्मा, विशाल वर्मा, अशोक सिंह, प्रदीप और गंगाराम सहित तमाम लोगाे ने अपना योगदान दिया।