फाइव सीटर पर मिली 11 सवारी नौ का हुआ चालान

फाइव सीटर पर 11 सवारियां बैठाने वाले नौ माडिफाइड ई-ऑटो सीज

13 वाहन सीज, बिना हेलमेट के 10 चालान : अंकिता शुक्ला

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ परिवहन एंव यातायात विभाग की संयुक्त टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृहद स्तरीय अभियान चलाया। इस दौरान पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट ईधन भरवाने आये दोपहिया वाहन के चालान, क्षमता से अधिक सवारी भरने वाले माड़िफाइड ई-आटो पर कार्यवाही की गई। अभियान की जानकारी देते हुये सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को यात्री/मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी व यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने बहराइच-गोण्ड़ा-बाराबंकी मार्ग पर 5 सीटर मे 11 सवारी मिलने पर 9 माडिफाइड ई-आटो को थाना मण्ड़ी को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त पीटीओ द्वारा लखनऊ-बाराबंकी मार्ग पर अन्य अभियोगो मे 4 वाहनो को थाना मोहम्मदपुर चौकी पर सीज व बिना हेलमेट के ईधन भरवाते मिलने पर 10 दोपहिया वाहनो के चालान किये गये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top