कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। शहर के निजी अस्पताल में एक डेंगू मरीज की मौत के बाद परिजनाे द्वारा जमकर हंगामा काटा जाने का मामला सामने आया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से शिकायती पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ। जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के बिरौली गॉव निवासी पंकज यादव (35) एक सप्ताह से बुखार था। पत्नी ममता देवी के मुताबिक रविवार सवेरे 11 बजे शान्ति अस्पताल में भर्ती कराया था। शहर के पैसार स्थित दीन दयाल नगर मोहल्ला स्थित शान्ति अस्पताल में पहले खून की जाँच कराई गई। जाँच रिपोर्ट में खून की कमी होने की दशा में तीन यूनिट खून चढ़ाया गया। जिसके बाद भी पंकज की हालत में सुधार नहीं हो सका। सोमवार सवेरे साढ़े 10 बजे पंकज की मौत होने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए। परिजनो ने ईलाज में लापरवाही के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि सिर्फ एक महिला चिकित्सक मरीज को देखने आई थी, हालत बिगड़ने पर डिस्चार्ज या रेफर करने की बात को यहां के स्टॉफ ने ना मानते हुए ठीक होने का आश्वासन दिया जाता रहा और पूरी रात मरीज तड़पता रहा था। हंगामा काट रहे मृतक के परिजनों को शांत कराने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा पुलिस को बुलाया गया।