बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र में किसान पथ पर लगातार हो रहे हादसों में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जब बीती रात लखनऊ से बाइक पर लौटते समय युवक की दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के महरौड़ गॉव निवासी विकास यादव (26) पुत्र देशराज यादव, बीती रात नौ बजे लखनऊ में एक अधिकारी के घर रसोईयां का काम समाप्त करके बाइक से घर के लिए निकला था। साढ़े नौ बजे किसान पथ पर बबुरिहा गॉव के समीप दर्दनाक हादसे में घायल हो गया। राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विकास की मौत के कारण पर पुलिस का कहना है कि किसान पथ पर हादसे वाले स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरा से फुटेज खंगाले जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।