सामाजिक जुड़ाव बढ़ाएगी भाजपा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से होगी सेवा पखवाड़ा की शुरूआत

नमो मैराथन, रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान जैसे कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भाजपा सेवा पखवाड़ा मनाएगी। इसका उद्देश्य सामाजिक जुड़ाव बढ़ाना और संगठन की पहुंच को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है। प्रबुद्ध सम्मेलन, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, नमो मैराथन और रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को सेवा पखवाड़ा के टिप्स दिए गए।बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी ने बताया कि सेवा पखवाड़ा की शुरुआत 17 सितंबर को रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान एवं प्रदर्शनी से होगी। रक्तदान दो चरणों में होगा। रक्तदान का दूसरा चरण 18 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 17 से 24 सितंबर तक, प्रबुद्ध सम्मेलन 19-20 सितंबर को आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत, फिट इंडिया, नशा मुक्त भारत थीम पर आधारित नमो मैराथन का आयोजन 21 सितंबर को होगा। उन्होंने बताया कि एक पेड़ मां के नाम के साथ स्कूलों व महाविद्यालयों में भी कार्यक्रम संगठन की ओर से कराए जाएंगे। नगरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा।उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय की जयंती, दिव्यांग एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान के भी कार्यक्रम संपन्न होंगे। गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को कार्यक्रम तथा विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 25 सितंबर तक आयोजित होगी। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एससी – एसटी आयोग के प्रदेश अध्यक्ष बैजनाथ रावत, विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, अजीत प्रताप सिंह, रामकुमारी मौर्य, संदीप गुप्ता, ब्रजेश रावत, शीलरत्न मिहिर, गुरुशरण लोधी एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top