सड़क पर पड़े पेड़ से टकराकर बाइक सवार की मौत, युवती गंभीर
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र में बीती शाम सड़क पर पड़ा कटा हुआ पेड़ बाइक सवार युवक और युवती के लिए काल बन गया। जब रात के अँधेरे इस पेड़ से टकरा कर बाइक सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भदोही जिले के थाना ज्ञानपुर क्षेत्र के गॉव सोमाई भटानी देवनाथपुर निवासी शुभम सरोज रावत (24) पुत्र कैलाशनाथ सरोज, जो वर्तमान में लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में लेखराज के पास किराये के मकान में रहता था। पूर्व में उसने लखनऊ के गोमती नगर स्थित पत्रकारपुरम स्थित जीका इंस्टिट्यूट से मॉस कॉम का कोर्स करने के बाद पॉलिटिक्स ब्रॉडकास्टिंग, फोटो शूट जैसे कार्य करता था। बीती देर शाम देवा कोतवाली क्षेत्र गया था। देवा कोतवाली क्षेत्र में माती चौकी और रामस्वरुप यूनिवर्सिटी के बीच सड़क पर कटा हुआ पेड़ पड़ा था। जिससे बाइक टकराने से शुभम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बाइक सवार युवती को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहाँ उसका प्राथमिक उपचार करके लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुँचे परिजनों ने शव का पंचनामा भरा जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छोटे भाई सौरभ ने बताया हम दो भाईयों में में शुभम बड़ा था।