पुलिस वर्दीधारी के सहयोग से कैंसर मरीज से लूटे 25 लाख
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। नगर कोतवाली पुलिस को एक कैंसर मरीज ने उसके साथ पुलिस की वर्दी में हुई 25 लाख रूपये की लूट दर्ज कराई है। बृहस्पतिवार को दर्ज हुए इस मामले को कानून व्यवस्था की दृष्टि से गंभीर माना जा रहा है। नगर कोतवाली में बृहस्पतिवार सुबह दर्ज हुई एफआईआर में लखनऊ के नाका हिंडोला थाना क्षेत्र के विजय नगर निवासी गुरमीत सिंह पुत्र आया सिंह ने उसके साथ 25 लाख रूपये की लूट दर्ज कराई है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि कई दिनों पूर्व अपने मित्र अभिषेक सिंह के जरिये अलोक सिंह नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला। इस नंबर पर बात करने पर अलोक सिंह नाम के व्यक्ति ने बाजार मूल्य से कम पर अमेरिकन डॉलर (usd) खरीदने के लिए बातचीत हुई थी। इस बारे में अलोक के मित्र शाहिद, एज़ाज़ और रामसेवक ने दो बार मुलाक़ात की थी। बीती 30 अगस्त को शाहिद, एज़ाज़ और रामसेवक यादव ने डॉलर बेचने की फाइनल डील करने के लिए 25 लाख रूपये एडवांस लेकर बुलाये जाने पर पीड़ित बाराबंकी के बड़ेल वार्ड पंहुचा था। गुरमीत के साथ उसका मित्र ज्ञानेंद्र सिंह पुत्र ज्वाला प्रसाद सिंह भी आया था। यहां एजाज, शाहिद व रामसेवक एक हुंडई क्रेटा कार में सवार मिले। इस दौरान तीनो के बार-बार पूछने पर गुरमीत सिंह द्वारा 25 लाख की नगदी को बैग में रखा दिखाया। रूपये देखते ही तीनो आरोपियों ने पीड़ित को ज्ञानेंद्र के साथ क्रेटा में बैठाकर जेबीआर ग्रैंड गोमती पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद आरोपियों ने एक सफ़ेद रंग की रिनल्ट ट्राइबर को आने का ईशारा करके बुलाया। रिनल्ट कार कार उनके पास आकर रुकी, जिसमें पुलिस दरोगा की वर्दी पहने और साथ में तीन अन्य अज्ञात लोग कार से नीचे उतरे। फिर उस कार में गुरमीत के साथ ज्ञानेंद्र सिंह को बैठा लिया गया। कार में रामसेवक ने गुरमीत सिंह को पिस्टल लगाकर 25 लाख रुपयों से भरा बैग, पीएनबी और पंजाब सिंध बैंक दोनो की पासबुक, आधार कार्ड छीनकर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए थे। पीड़ित का ये भी कहना है कि वो कई दिनों तक सदमे में रहा। थोड़ा सोच विचार करने के बाद बृहस्पतिवार को नगर कोतवाली पहुंचकर मामला दर्ज कराया। मामले को पुलिस ने संज्ञान लेते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।