जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

जिला बार ऐसोसिएशन बाराबंकी की कार्यकारिणी का हुआ सम्मान

दूसरों की जान बचाने वालाे को संस्था से मिलता वीरता पुरुस्कार – सुबोध श्रीवास्तव

कथनी_करनी न्यूज़

बाराबंकी। राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद द्वारा जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष व महामंत्री सहित पूरी कार्यकारिणी को माला पहनाकर प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला बार के सभागार में राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर ए के श्रीवास्तव, महासचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर रेहान अहमद व उनकी टीम ने जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा, महामंत्री रामराज यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा वह अन्य पदाधिकारियों को सर्वप्रथम माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। फिर प्रशस्ति पत्र देकर उनका मुंह मीठा कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने संस्था का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि उनकी संस्था द्वारा जनपद लखनऊ में लावारिस शवों का धर्म अनुसार अंतिम संस्कार अपने खर्चे पर कराया जाता है। प्रतिवर्ष एक निर्धन कन्या का विवाह भी संस्था अपने खर्चे पर कराती है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी 2022 में उन्होंने इसी सभागार में तत्कालीन पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया था। सुबोध ने बताया कि कई जिलों में बार् एसोसिएशन कार्यकारिणी से संपर्क कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था वीरता पुरस्कार भी कई वर्षों से दे रही है, ऐसे लोग जो अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरे की जान बचाते हैं। ऐसे लोगों को ₹2100 नगद व प्रशस्ति-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है। संस्था के महासचिव डॉक्टर रेहान अहमद ने कहा कि सिर्फ संस्था के सदस्यों व पदाधिकारियों के सहयोग से ही सारा कार्य संपन्न होता है। हमारे अध्यक्ष ने सरकार को शपथ पत्र लिखित रूप में दे रखा है कि अभी व भविष्य में कभी भी मेरा राजनीति से कोई मतलब नहीं होगा ना चुनाव लड़ा हूं ना चुनाव लड़ूंगा। कार्यक्रम के अंत में आगंतुकों का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए बार अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने कहा कि यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि उक्त संस्था द्वारा पूरी कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया। जिसके बाद बार जिलाध्यक्ष ने कार्यकारिणी व अधिवक्ता साथियों की तरफ से सभी का हृदय से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में सुषमा शर्मा, पवन कुमार, मनोज कुमार, मोहम्मद सगीर, मो. आमिर खान, सुनील कुमार, एडवोकेट संजय बाबा, दिनेश शर्मा, वंदना शर्मा सहित संस्था व बार के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top