एबीवीपी कार्यकर्ताओ पर पुलिस की बर्बरता को सीएम ने लिया संज्ञान

रामस्वरूप यूनिवर्सिटी में छात्रों से पुलिस की बर्बरता, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

अयोध्या मंडलायुक्त और आईजी ने शुरू की कार्रवाई

कोतवाल, चौकी प्रभारी और दो सिपाही किए लाइन हाजिर, एसपी ऑफिस सम्बद्ध हुए क्षेत्राधिकारी

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। बिना मान्यता के एलएलबी की पढ़ाई कराने से नाराज छात्रों ने नगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को गदिया स्थित राम स्वरुप यूनिवर्सिटी के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओ की पुलिस से हुई नोकझोंक हो गई। गुस्साए छात्रों ने गार्ड से झड़प के बाद गदिया पुलिस चौकी का शीशा तोड़ दिया। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर अंधाधुंध लाठी चार्ज करके उन्हें दौड़ा कर पीटे जाने की घटना प्रदेश की सुर्खियां बन गई।
बता दे कि बीते दिन एबीवीपी के छात्रों द्वारा एलएलबी की पढ़ाई को लेकर रामस्वरुप विश्वविद्यालय पर कोर्स की मान्यता को लेकर प्रदर्शन किया था। इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद पुलिस से नोकझोंक के बाद पुलिस ने छात्र छात्राओं को दौड़ा दौड़ा कर लाठियों से पीटे जाने से कई छात्र छात्राएं बुरी तरह घायल हो गए। लाठी चार्ज की घटना प्रदेश की सुर्खियां बन गई। साथी कार्यकर्ताओ के साथ हुई बर्बरता पर बीजेपी के नेताओं ने भी आपत्ति जताई। घायल छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। एबीवीपी कार्यकर्ताओ पर पुलिस के बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज की घटना को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया। जिसके बाद अयोध्या रेंज मंडलायुक्त गौरव दयाल और आईजी प्रवीण कुमार ने बाराबंकी पुलिस लाइन पहुंच का मामले की तहकीकात शुरू की। जाँच शुरू करने के साथ क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सम्बद्ध किया गया। साथ ही कोतवाल आर के राणा, गदिया चौकी प्रभारी गजेंद्र और दो अन्य सिपाही को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए। विश्वविद्यालय कुलपति के साथ पुलिस ने लाइन में बैठक करके पुरा ब्यौरा प्राप्त किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री को आख्या भेजी जानी है।

रामस्वरूप विश्वविद्यालय में चौकी

रामस्वरुप विश्वविद्यालय के गेट के पास विश्वविद्यालय के की जद में गदिया चौकी निर्मित है। ठीक बगल में रामस्वरूप का फाटक है। बीते दिन छात्रों का प्रदर्शन शुरू होने के बाद उन्होने के कैम्पस के अंदर दाखिल होने की कोशिश की गार्ड द्वारा रोके जाने पर विवाद और किसी के द्वारा चौकी का शीशा तोड़ने से पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राओं पर लाठी चार्ज किया था।

छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप

रामस्वरुप विश्वविद्यालय के छात्रों की मांगे नहीं सुनने की दशा में छात्रों ने अपने हक़ की आवाज उठाते हुए प्रदर्शन शुरू किया था। उनकी मांगे थी की एलएलबी के पाठ्यक्रम की मान्यता होनी चाहिए बीते चार वर्षो से ये सवाल खड़ा होने के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा सिर्फ भ्रमित करने का काम अंजाम दिए जा रहा था। इसके आलावा छात्रों से अवैध वसूली करने के साथ उनके भविष्य से खिलवाड़ जैसी तमाम समस्याएं अभी भी बनी हुई है।

डीएम आवास और सीएमओ कार्यालय पहुँचे कार्यकर्ता

रामस्वरुप विश्वविद्यालय पर हुए लाठी चार्ज में घायल हुए छात्र-छात्राओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पुलिस के खिलाफ तहरीर लेकर डीएम आवास पहुंचे यहां पुलिस का पुतला फूंक कर उन पर कार्रवाई की मांग की। दूसरी तरफ जिला अस्पताल में भर्ती छात्रों में ईलाज के दौरान एक छात्र का ऑक्सीजन मास्क निकल जाने पर साथी कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और सीएमओ का घेराव करके जमकर नारेबाजी की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top