शान्ति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस की बर्बरता

प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस का लाठी चार्ज

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित राम स्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों को पुलिस के बीच झड़प हो गई। एबीवीपी द्वारा एलएलबी कोर्स की मान्यता को लेकर शुरू किया गया प्रदर्शन तनावपूर्ण स्थिति में पहुंचने पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया।
जानकारी के अनुसार राम स्वरुप विश्वविद्यालय में छात्रों ने एबीवीपी के संगठन के संग एलएलबी पाठ्यक्रम की मान्यता को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझाने के प्रयास किये जाते समय पुलिस और छात्रों में नोक झोंक हो गई। जिसके बाद पुलिस की तरफ से हुई लाठी चार्ज की कार्रवाई में महिला छात्राएं भी निशाना बनी। एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए। कॉलेज और पुलिस की इस कार्रवाई से छात्र संगठनों में रोष व्याप्त है। अभिषेक बाजपेई प्रांत सह मंत्री अनुराग मिश्रा जिला संयोजक अभय शंकर पांडे, महानगर सह संयोजक अंकित पांडे, नवीन, अर्पित शुक्ला, आशुतोष राय, प्रत्यूष पाण्डेय, अंकुर अवस्थी, सिद्धार्थ तिवारी, विदित प्रताप सिंह, योगेश सिंह, पुष्पेंद्र बाजपेई प्रांत संगठन मंत्री, अभय शुक्ला, पुष्पा गौतम, लक्ष्मी पांडे, वैष्णवी सिंह, आराध्या सिंह, सलाहुद्दीन, शक्ति सिंह, अमन सिंह, अंकित पांडे, विवेक मिश्रा, अमित कुमार पाठक, आकाश मिश्रा सहित दो दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हुए सभी मेयो अस्पताल में भर्ती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top