कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस में बीते दिन फांसी पर झूलते अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त में बाराबंकी जीआरपी ने कामयाबी हासिल की है। मृतक के पास से बरामद हुए आधार कार्ड के जरिये मृतक की शिनाख्त बिहार प्रान्त के समस्तीपुर जिले के निवासी के रूप में हुई है। जो गुजरात के वापी जिले में सपरिवार रहकर एक कम्पनी में काम करता था। जानकारी के अनुसार बीते दिनों जीआरपी टीम ने ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के जनरल कोच के शौचालय में एक युवक का लहूलुहान शव फांसी पर लटकता हुआ बरामद किया था। जिसके बाद जीआरपी मृतक की शिनाख्त में जुट गई थी। देर रात जीआरपी की मेहनत रंग लाई और मृतक की शिनाख्त बिहार प्रान्त के समस्तीपुर जिले के थाना विभूतिपुर क्षेत्र के चक हबीब गॉव के निवासी सुरेश शाह (45) पुत्र स्व. चंदर शाह के रूप में परिजनों द्वारा की गई। मृतक के परिजनों की माने तो सुरेश कई वर्षो से परिवार के साथ गुजरात प्रान्त के वापी जिले में खाद्य का निर्माण करने वाली आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड में श्रमिक का कार्य करता था। यही रहकर पुत्री और पुत्र का विवाह भी कर चुका था। एक वर्ष बाद पत्नी और बच्चो को वापी गुजरात में छोड़कर परिवार वालों से मिलने रविवार को अकेला ही बिहार जाने के लिए ट्रेन में सवार हुआ था। बीते दिन ट्रेन में उसका शव बरामद करने के बाद जीआरपी की सूचना पर बाराबंकी पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त की है। जिसके बाद जीआरपी ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय किए जाने की बात जीआरपी द्वारा बताई गई है। फिलहाल मृतक के परिजन सकते में है और सुरेश का शव ट्रेन में जिस हालत में मिला है उन्हें अंजना भय सता रहा है।