लापता युवक का संदिग्ध अवस्था में तालाब में उतराता मिला

तालाब में उतराता मिला लापता युवक का शव, बहन के आरोप

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात एक पिता अपने बच्चो के लिए बिस्कुट खरीदने निकला और लापता हो गया। पूरी रात के इंतजार के बाद अगले दिन परिजनों ने उसकी तलाश शुरू करते हुए पुलिस से सम्पर्क किया। जिसके बाद बीती शाम छह बजे उसका शव गॉव के बाहर तालाब में उतराता हुआ मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के शेखपुर अलीपुर गॉव के निवासी कुलदीप रावत (33) पुत्र राम दुलारे (सेवानिवृत्त ग्राम सचिव) सोमवार की रात आठ बजे बच्चो के लिए बिस्कुट खरीदने निकला था। उसके रात को नहीं लौटने पर परिवार को चिंता हुई। अगले दिनों मंगलवार को बहन गुड़िया ने पुलिस से सम्पर्क करके भाई के लापता होने की जानकारी दी। जिसके बाद बीती शाम गॉव के बाहर स्थित तालाब में कुलदीप का शव उतराता मिलने देखने वालों का शोर मचने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से ईट गुम्मो से बँधा क्षत विक्षत शव बाहर निकलवाया। शव की आंख, गले और चेहरे पर निशान घाव के निशान थे। शव निकलने पर परिवार में चीख पुकार मच गई पुलिस ने परिजनों को ढान्ढस बँधाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की बहन गुड़िया ने भाई की मौत पर सवाल खड़े करते हुए गॉव के एक परिवार को दोषी बताया है। वही पुलिस का कहना है कि सभी पहुंलुओं की पड़ताल करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top