महिला की सूझबूझ से पुलिस ने दबोचे तीन बदमाश

महिला की सूझबूझ, तीनों आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

ऑटो लुटेरों से लूट के रूपये और शैक्षणिक प्रमाण-पत्र की बरामदगी

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। बीते रविवार की रात रेलवे स्टेशन से लखनऊ के तिवारीगंज से लिए ऑटो पर सवार हुई महिला तीन बदमाशों के चंगुल में फ़स गई। जिसके बाद सूझबूझ का परिचय देते हुए बदमाशों से पीछा छुड़ाकर खुद को सुरक्षित बचाने में कामयाबी रही।

जानकारी के अनुसार बीते रविवार की रात आठ बजे रेलवे स्टेशन से लखनऊ के तिवारीगंज जाने के लिए एक अकेली महिला ऑटो में सवार हुई थी। ऑटो चालक के अलावा दो अन्य युवक भी ऑटो में सवार थे, तीनो आपस में मित्र थे। जब नौ बजे के करीब ऑटो सफेदाबाद ओवरब्रिज के नीचे झाड़ियों के पास ऑटो रोककर उससे छेड़खानी शुरू कर दी, बचाव में महिला सड़क की तरफ भाग कर अपने को सुरक्षित कर सकी। लेकिन इस दौरान तीनो बदमाशों ने उसका बैग छीन लिया। बैग में शैक्षणिक कागजात, 960 रूपये थे। पीड़िता ने नगर कोतवाली पुलिस से रविवार हुई वारदात की शिकायत की। शिकायत दर्ज करके गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरो और मुखबिरो से साक्ष्य एकत्रित किए। जिसके आधार पर नगर कोतवाली क्षेत्र में चीनी मिल गैराज से जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर निवासी अनिकेत उर्फ़ सौरभ पुत्र सुमेरीलाल गौतम, अंशू कश्यप पुत्र राधेश्याम और लवकुश पुत्र बच्चाराम को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए तीनो आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन, 960 रूपये, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र और घटना में इस्तेमाल ई रिक्शा बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि ऑटो चालक अनिकेत उर्फ़ सौरभ के साथी अंशू और लवकुश भी घटना के समय साथ थे। तीनो आरोपी के द्वारा ई रिक्शा चलाया जाता है। जो नशे और फिजूल खर्ची के आदी है। बीते रविवार की रात अकेली सवारी देखकर ई रिक्शा पर बैठाने के बाद उससे छेड़खानी करने के दौरान बैग छीन लिया था। लेकिन महिला ने सड़क की तरफ भागकर खुद को बचा लिया था। महिला की हिम्मत और सूझबूझ की हर तरफ सराहना हो रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top