महिला आरक्षियों ने रिक्रूट आरक्षियों के संग मनाया पावन रक्षाबंधन
बाराबंकी। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिला कल्याण केन्द्र की महिला आरक्षियों द्वारा पुलिस लाइन में आर.टी.सी. कर रहे रिक्रूट आरक्षियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया। महिला आरक्षियों ने रिक्रूट आरक्षियों की कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य एवं सुरक्षित जीवन की कामना की। कार्यक्रम के दौरान बहनों ने मिठाई खिलाकर प्रेम एवं सुरक्षा के इस पावन पर्व की परंपरा को जीवंत किया।