दर्दनाक हादसे में पच यात्रियों की मौत

रोडवेज बस पर गिरा पेड़, पांच यात्रियों की मौत

तीन महिला सरकारी कर्मचारियों की मौत से विभागों में मचा हड़कम्प

बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र में बाराबंकी डिपो की हैदरगढ़ जा रही रोडवेज बस पर एक विशाल पेड़ गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई। इस दुर्घटना में बस चालक, तीन सरकारी महिला कर्मचारी और एक गृहणी की मौत से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के तुरंत बाद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, डीएम, एसपी सहित तमाम पार्टी के नेता, अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सवेरे बाराबंकी पुराने बस स्टॉप से हैदरगढ़ जा रही थी। 60 सवारियों से भरी बस सतरिख थाना क्षेत्र में हैदरगढ़ मार्ग स्थित राजा बाजार पहुंची थी तभी एक भारी भरकम गुलर का पेड़ बस के ऊपर आ गिरा। पेड़ गिरते ही बस बुरी क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठी सवारियां बस में फ़स गई। दुर्घटना की खबर जिला मुख्यालय पहुंचते ही सतरिख, कोठी और जैदपुर पुलिस भीषण बरसात में मोर्चा संभाल लिया और राहत बचाव कार्य में जुट गई। बस के शीशाे को तोड़ कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। इन यात्रियों में बस के केबिन पर बैठी महिला और चालक की मौत हो चुकी थी। जबकि बुरी तरह घायल हुई चार अन्य महिलाओ में तीन महिलाओ को जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक महिलाओं की शिनाख्त शिक्षा मेहरोत्रा (53) पत्नी विनय मेहरोत्रा निवासिनी गुलरिया गार्दा नगर कोतवाली के रूप में हुई जो सिद्धौर ब्लॉक के कादीपुर प्राइमरी विद्यालय में प्रधानाचार्य थी। वही बस चालक सुभाष (33) सुबेहा थाना क्षेत्र के चौकी चौराहा का निवासी था। हरख ब्लॉक में एडीओ डबल्यू के पद पर तैनात मीना श्रीवास्तव पत्नी स्व. दुर्गेश श्रीवास्तव निवासनी उत्तर टोला बंकी नगर कोतवाली। जूही सक्सेना (28) पुत्री मदन मोहन निवासनी संतोषी माता मंदिर नगर कोतवाली और अमेठी जिले के इन्हौना थाना क्षेत्र के राजा फत्तेपुर ग्राम भिखीपुर निवासनी रकीबुल निशा (55) पत्नी मोहम्मद अली पठान के शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंपा गया। जबकि गंभीर रूप से घायल हुई कोठी थाना क्षेत्र के कोठी इनायतपुर निवासनी शैल कुमारी वर्मा पत्नी सुधीर को आई गंभीर चोटों के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिले में मचा हड़कम्प

11 बजे हुए भीषण दर्दनाक हादसे की खबर जिले में फ़ैलते ही कोहराम मच गया। परिजनों को ढाँढस देने पहुंचे राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने हाल जाना। इस दौरान पूर्व भाजपा विधायक नेता शरद अवस्थी, सांसद तनुज पुनिया, राजरानी रावत, सपा विधायक धर्मराज यादव, पूर्व एमएलसी राजेश यादव राजू, गौरव रावत सहित तमाम जनप्रतिनिधि, जिला पंचायतराज विभाग से डीपीआरओ नितेश भोंडले, शिक्षक और राजस्व प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम हॉउस तक दिखा दर्दनाक नजारा

राजा बाजार में बस पर पेड़ गिरने के बाद शुरू हुआ दुख और शोक का सिलसिला दिन भर जारी रहा। मृतको के परिजन और जानने वालों के साथ सहकर्मी हर तरफ रोते चीखते नजर आ रहे थे। हर कोई इस अनहोनी घटना के बाद अपनों के बिछड़ने का दुख और पीड़ा बयां कर रहा था।

मृतकों को पांच-पांच लाख का मुआवजा

दर्दनाक हादसे की सूचना पर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने के साथ तत्काल इमरजेंसी सेवाओं का इंतजाम कराया। इस दौरान उन्होंने बताया की रोडवेज की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top