चकबंदी लेखपाल संघ की जिला इकाई संघ का निर्वाचन सम्पन्न
अध्यक्ष रविप्रकाश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने धर्मवीर
बाराबंकी। चकबंदी लेखपाल संघ की जिला इकाई संघ के जिला पदाधिकारियों का निर्वाचन कार्यक्रम मंगलवार को बाराबंकी विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में चकबंदी लेखपाल संघ की समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। निर्वाचन अधिकारी के रूप मे मुख्य अतिथि सरनाम सिंह की मौजूदगी में चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इसमें अध्यक्ष रवि प्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मवीर सिंह, महामंत्री अंकित सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, लेखापरीक्षक इति वैश्य, संरक्षक राजेन्द्र सिंह फौजी, कार्यवाहक अध्यक्ष पंकज कुमार श्रीवास्तव निर्वाचित किए गए। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया में जनपद के समस्त चकबंदी लेखपाल उपस्थित रहे।