राष्ट्रीय महासचिव अधिवक्ता सभा का जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा का सपाइयों ने किया स्वागत

पार्टी के लिए परिश्रम के बदले मिली बड़ी जिम्मेदारी – गोप

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी बाराबंकी कार्यालय पर नरेन्द्र वर्मा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी को राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी अधिवक्ता सभा बनाये जाने पर जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने उन्हें माला पहनाकर कहा कि नरेन्द्र वर्मा कि पार्टी के लिए किये गए परिश्रम को दृष्टिगत रखते हुए इन्हे बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कहा हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नरेंद्र वर्मा समाजवादी पार्टी में अपने पद पर रहकर समाजवादी विचारधारा को पूरे देश में जनता को समझाने में पूरा योगदान देंगे।
इस अवसर पर सदर विधायक सुरेश यादव, विधायक गौरव रावत, सरवर अली, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, राममगन रावत, नपा चेयरमेन प्रतिनिधि सुरेन्द्र सिंह वर्मा, जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज सहित सभी विधानसभा अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, हुमायु नईम खान, जितेंद्र वर्मा, सुरेश चंद्र गौतम, सभासद ताजबाबा राइन सहित अन्य सभासद, नसीम कीर्ति व जिला स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा समाजवादी पार्टी महिला अध्यक्ष पूनम यादव अपनी पूरी टीम सहित मौजूद रहे।
नरेंद्र वर्मा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिस विश्वास के साथ हमें यह जिमेदारी दिया है। उस पर खून पसीना बहाकर समाजवादी पार्टी की विचारधारा को अधिवक्ता समाज के साथ साथ जन-जन तक पंहुँचाने का काम करूँगा। कार्यक्रम का संचालन प्रीतम वर्मा ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top