बाराबंकी। असंद्रा थाना क्षेत्र में बीती रात खेत की मेढ़ बाँधने के बाद थका हारा युवक घर लौटा था। हवा के लिए फर्राटा पंखा जैसे ही अपनी तरफ घुमाया उसका करंट लगा और उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार असंद्रा थाना क्षेत्र के भवानीयपुर गॉव के निवासी अमानत अली (32) पुत्र स्व. अजमत हलवाई बीती रात खेत की मेढ़बंदी करके थका हुआ घर लौटा था। घर पहुंचते – पहुंचते रात के साढ़े दस बज रहे थे। थकान के चलते गर्मी लगने पर पहले चल रहे फर्राटा फैन को उसने जैसे ही अपनी तरफ घुमाया पंखे के करंट की चपेट में आ गया। उसकी चीखे सुनकर परिवार के लोगो ने उसे किसी तरह पंखे से छुड़ाया और पास के सीएचसी ले गए। सीएचसी में मेडिकल परीक्षण करने वाले चिकित्सक ने अमानत अली को मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों को बेसहारा छोड़ गया है। सूचना पर पहुंची राजस्व टीम ने घटना की जाँच की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।