बाराबंकी में फैलता सड़को का जाल, घटेगी सफर की दूरियां

बाराबंकी में सड़को का फैलता जाल, घटेगी सफर की दूरियां

जिले में चौतरफा सड़को का निर्माण कह रहा विकास की दास्तान

बाराबंकी। जनपद के सीमावर्ती जिलों की राह दिन प्रतिदिन सुलभ बनाने के लिए सरकार के प्रयास रंग ला रहे है। बाराबंकी वासियो को चौड़ीकरण और गुणवत्ता पूर्ण सड़के पड़ोस के जनपदो से जोड़ने की सरकार की मुहिम जिले की शान में चार चाँद लगा रही है।
गौरतलब हो कि बीते वर्षो में बाराबंकी जिले में लगातार फैल रहा सड़को का जाल रंग ला रहा है। पड़ोसी जनपदाे से लेकर लम्बी यात्रा दिन प्रतिदिन सुलभ होती जा रही है। जिसका कारण है सड़को और ओवरब्रिज का लगातार ताबड़तोड़ निर्माण होना। वर्तमान में लोक निर्माण विभाग सर्किल तीन द्वारा सैकड़ो करोड़ की लागत से अनेक सड़को का निर्माण कराया जा रहा है, जो सफर की दूरियां घटाने वाला साबित होगा।
शुरुआत कुर्सी देवा चिनहट मार्ग की करें तो इस पर फोरलेन कार्य को आईएमकेकेडीसी मार्ग नाम दिया गया है। जो 27.350 किलोमीटर लम्बा है। लॉजिस्टिक पार्क योजना के अंतर्गत फोरलेन चौड़ीकरण की अनुमानित लागत 445 करोड़ बताई जा रही है। वही टिकैतगंज बजगहनी मार्ग पर 11 किलोमीटर बाईडिंग हो चुकी है। चार किलोमीटर का सुंदरीकरण कार्य निर्माणाधीन है। इसकी लागत 11 करोड़ रूपये है। वही कुर्सी महमूदाबाद मार्ग पर पेड़ नहीं काटे जाने की वजह से 33 किलोमीटर का कार्य बाधित है। जिसकी वजह वन विभाग के अंतर्गत आने वाले हजारों पेड़ है। जबकि वन विभाग के एस्टीमेट पर लोक निर्माण विभाग की तरफ से प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इस प्रोजेक्ट की लागत 225 करोड़ रूपये है।
अब बात करते है जिला मुख्यालय से जुड़े असैनी मोड़ मार्ग की, जिसके लिए स्वा चार करोड़ रुपये का बजट है, 900 मीटर लम्बा फोरलेन पास हुआ है। वन विभाग की तरफ से रुका हुआ है।

सूरतगंज हेतमापुर मार्ग का 13 किलोमीटर तक सात मीटर का चौड़ीकरण होना है। इस सड़क के निर्माण पर 44 करोड़ रूपये का खर्च आएगा। इसका कार्य जारी है। पुराना राष्ट्रीय राजमार्ग जो 04.10 किलोमीटर लम्बा है इसका सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण की लागत 29 करोड़ रूपये बताई गई है।
इस प्रकार लगातार बीते दशक से हो रहा सड़को का निर्माण, सौंदर्यीकरण हुए चौड़ीकरण बाराबंकी के विकास में चार चाँद लगाता नजर आ रहा है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top