राष्ट्रवाद को धार देगा हर घर तिरंगा अभियान

राष्ट्रवाद को धार देगा भाजपा का ‘हर घर तिरंगा’ अभियान

युद्धवीरों और बलिदानियों के परिजनों को सम्मानित करेगी भाजपा

युवाओं को पार्टी को और आकर्षित करने के लिए डिजिटल भागीदारी पर जोर

बाराबंकी। अपने राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार देने के साथ ही देश भक्ति की भावना घर घर तक पहुंचाने के लिए भाजपा ने हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की कवायद तेज कर दी है। पार्टी ने अभियान को जनभागीदारी, स्वच्छता और गौरव शाली इतिहास से जुड़ने का सशक्त माध्यम बनाया है। बुधवार को अभियान की कार्यशाला जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि भाजपा जिले के हर सांगठनिक मंडल में युद्धवीरों, शहीदों, देश की सेवा के प्राण न्योछावर करने वाले पुलिस कर्मियों के घर जाएगी। उनके स्वजन को सम्मानित कर पूरे क्षेत्र में देश भक्ति की अलख जगाएगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान को और व्यापक स्तर पर चलाने के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। बताया कि 7 व 8 अगस्त को मंडल कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी।12 अगस्त तक हर मंडल में तिरंगा यात्रा तथा 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों एवं महत्वपूर्ण स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा
उन्होंने बताया कि 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराना सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर मौन जुलूस, संगोष्ठी व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।मंडलों की तिरंगा यात्रा में युवा मोर्चा और महिला मोर्चा को प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है।उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को आकर्षित करने के लिए अभियान में डिजिटल भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, एमएलसी अंगद सिंह, हरगोविंद सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, राम कुमारी मौर्य, संदीप गुप्ता, गुरुशरण लोधी, आरती रावत, रामेश्वरी त्रिवेदी सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं अभियान के संयोजक मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top