बाराबंकी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अजीत प्रताप सिंह के जीआईसी निकट स्थित आवास पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। विदित हो कि भाजयुमो के जिला अध्यक्ष रोहित सिंह के पिता एवं अजीत प्रताप सिंह के बड़े भाई अवधेश प्रताप सिंह का गत 28 जुलाई की भोर में निधन हो गया था। संगठन महामंत्री ने स्व अवधेश प्रताप सिंह के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करके दिवंगत शरीर की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। परिवारीजनों से मुलाकात करके उन्होंने ढांढस बंधाया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य, अवधेश श्रीवास्तव, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, अखंड प्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, हर्षित सिंह, कार्तिकेय सिंह, आकाश शुक्ला, पीजे पांडे सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।