शिक्षा और समय का सदुपयोग सफलता की कुंजी – पंकी 

शिक्षा और समय का सदुपयोग सफलता की कुंजी – पंकी 

बाराबंकी। डलपुरवा गांव की होनहार बालिका पूजा पाल को उसके नवाचार व वैज्ञानिक सोच के लिए इण्डियन स्टूडेंट पॉवर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने स्वयं गांव पहुंचकर पूजा पाल को सम्मानित करके आवश्यक शैक्षिक सामग्री प्रदान कर भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पंकज गुप्ता ‘पंकी’ ने इस अवसर पर कहा, “तुम्हारी शख़्सियत से ये सबक लेंगी नई नस्लें, वही मंज़िल पे पहुँचा है जो अपने पाँव चलता है। डुबो देता है कोई नाम तक भी ख़ानदानों के, किसी के नाम से मशहूर होकर गाँव चलता है…”
उन्होंने कहा कि पूजा पाल ने इन पंक्तियों को सार्थक कर दिखाया है। बेहद सीमित संसाधनों के बावजूद उसने अपने शिक्षक व मार्गदर्शकों की सहायता से किसानों के लिए कम लागत वाला धूल रहित थ्रेसर मॉडल तैयार कर एक बड़ा आविष्कार किया है, जो पर्यावरण और कृषकों के स्वास्थ्य की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है।

पूजा पाल को पंकज गुप्ता ‘पंकी’ द्वारा कुर्सी, मेज, बैग, स्मार्ट वॉच, अलार्म वॉच, टेबल लैंप सहित कई उपयोगी शैक्षिक सामग्री प्रदान की गई। साथ ही क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी पूजा से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने व शिक्षा में रुचि लेने की प्रेरणा दी गई।

इस मौके पर इण्डियन स्टूडेंट पॉवर के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने पूजा पाल को ‘बाल वैज्ञानिक’ की उपाधि प्रदान करते हुए प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि पूजा जैसे प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करना समाज की साझा जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम में मोहम्मद शादाब, जया श्रीवास्तव, आशीष सिंह, अमित सिंह, रवि धीमान, बृजेश गौतम, कपिल कनौजिया, श्रवण कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top