बाराबंकी। नगर के पैसार मोहल्ला स्थित खाटू श्याम डेयरी में भोर पहर अचानक लगी आग से लाखो का सामान और फर्नीचर चपेट में आ गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग पर काबू पाती पूरा प्रतिष्ठान धूँ -धूँ कर स्वाहा गया। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र में फ़ैजाबाद मार्ग स्थित विजय नगर मोहल्ला निवासी दीपक गुप्ता ने पांच माह पूर्व खाटू श्याम डेयरी नाम से नई दुकान खोली थी। संतोष मार्केट स्थित इस दुकान में खाने पीने की तमाम वस्तुओ में डेयरी उत्पाद, बेकरी, मिष्ठान और चाट कॉर्नर शामिल था। मंगलवार की भोर चार बजे दुकान में अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर दीपक अपने परिजनों और स्टॉफ के साथ पंहुचा। दुकान में में लगी भीषण आग देखकर उसके होश उड़ गए। पूरे जीवन भर की कमाई और भविष्य को आग लगते देख उसने अग्निश्मन कार्यालय सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची अग्निश्मन टीम ने आग पर काबू पा लिया। लेकिन आग बुझने तक दीपक की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। दुकान में लाखो का सामान, सात फ्रिजर, एसी, ओवन और लाखो का फर्नीचर जलकर स्वाहा हो चुका था। बगल की दुकाने भी मामूली चपेट में आई है। दीपक ने बताया कि उसने पांच माह पूर्व शहर की सबसे बेहतर शॉप खोली थी। आग लगने से उसका 20 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। मौके पा पहुंची राजस्व टीम ने दुकान का मुआयना किया है।