कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार सवेरे एक पुरोहित की उसके घर के बाहर पट्टीदारों ने हमला करके मौत के घाट उतार दिया। पुरोहित की निर्मम हत्या से क्षेत्र के सनसनी फैलने गई।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेल मोहल्ला निवासी उमाशंकर मिश्रा (49) पुत्र स्व. ब्रह्मदत्त मिश्र बृहस्पतिवार सवेरे अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रहा था। इस दौरान पहले से घात लगाए बैठे उसके पट्टीदार पड़ोसी बड़े भाई विजय शंकर मिश्र और उसके पुत्र धर्मेंद्र और श्रवण ने तीन अन्य पट्टीदारों के संग लाठी-डंडो से अचानक हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर घर के सदस्यों की नींद खुली तो बाहर निकले तो हमला उमाशंकर को मरा हुआ समझ कर फरार हो गए। परिजनों ने पीआरवी को सूचना देकर एम्बलेन्स से उमाशंकर को जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस का कहना है कि मृतक पुरोहित का काम करता था, मकान के बंटवारे को लेकर दोनों पक्षो में विवाद चला आ रहा था। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।