पति से बात करके मायके आई नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे दी जान
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुए विवाह के बाद मायके में ट्रेन के आगे कूद कर नवविवाहिता ने आत्महत्या कर ली। उसकी मौत के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार लोनीकटरा क्षेत्र के गॉव लदई का पुरवा मजरे दुंदीपुर निवासी रामदास रावत ने बीते नंवंबर माह की 24 तारीख को अपनी पुत्री प्रिया (24) का लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद गॉव के निवासी शिवशंकर रावत के संग किया था। बीते मंगलवार को पति प्रिया को उसके मायके छोड़ गया था। बृहस्पतिवार सवेरे पिता को चाय देने के बाद प्रिया उनके सामने पति से फोन पर बात कर रही थी, उसके बाद पिता से शौच जाने की बात कह कर घर से पैदल निकल गई। एक घंटे बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। जब ग्रामीणों को गॉव के बाहर रेलवे लाइन पर प्रिया का शव ट्रेन से कटा हुआ मिला। दुखद समाचार मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।
नवविवाहिता की मौत के बारे पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टयाः मामला पति-पत्नी के बीच विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आगे की कार्रवाई परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर तय की जाएगी।