हथियार लैस गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

हथियारों से लैस गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

ओबरी जंगल वारदात की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस ने की घेराबंदी

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नगर कोतवाली पुलिस मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी की तलाश के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है। इस दौरान चोरी और चैन स्नैचिंग गिरोह के चार सदस्यों को हथियारों के साथ पकड़ने में कामयाबी पाई।

बीती रात मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा ओबरी जंगल में छानबीन कर रही थी। इस दौरान 4 संदिग्ध युवको के मिलने पर उनकी तलाशी के दौरान आधा दर्जन हाथगोले और अवैध तमंचा और कारतूस की बरामदगी हुई। पुलिस को पूछताछ में जानकारी हुई कि पकड़े गए लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र के अमराई गॉव निवासी शुभम चौहान, चिनहट के राहुल गौतम, मोहम्मद दानिश और बहराइच के संदीप कुमार जिसका वर्तमान पता चिनहट के निकट बीडीएस भट्टा है। इस गिरोह द्वारा चैन स्नैचिँग, छिनैती और चोरी-मारपीट जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाता था।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के द्वारा किए गए अन्य अपराधों के बारे में गहन छानबीन की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top