रमता राम चतुर्भुज बाबा के दरबार में लगा आस्था का कुंभ

रमता राम चतुर्भुजी तपोस्थली पर उमड़ी लाखो आस्थावानो की भीड़

नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध फ्रांस शाखा बाराबंकी व श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा न्यास के सौजन्य से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन

कथनी_करनी न्यूज़

बाराबंकी। जहांगीराबाद स्थित रमता राम चतुर्भुजी महाराज की तपोभूमि रामपुर धाम में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने दीपदान किया और सुबह 10 बजे से नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध फ्रांस शाखा बाराबंकी व श्री गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य सेवा न्यास के सौजन्य से विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विधाओं के लगभग 50 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक तथा 100 से अधिक पैरामेडिकल तथा प्रशिक्षु फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए संत कबीर अध्यात्म संस्थान मसौली के संस्थापक निष्ठा महाराज ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा से ही समाज के विभिन्न वर्गों के हृदय को छुआ जा सकता है। समाज सेवा कार्य में स्वास्थ्य संबंधी सेवा सर्वोपरि है। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल ने कहा की नेशनल मेडिकल ऑर्गनाइजेशन द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं जिनका लाभ दूर दराज के गरीब निर्धन मरीजों को मिलता रहता है। शिविर में लगभग 400 से अधिक मरीजों का परीक्षण करके निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं तथा जांच की गई।
विशिष्ट अतिथि नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख तथा स्वर्गीय कल्याण सिंह स्मारक कैंसर इंस्टिट्यूट लखनऊ के निदेशक डॉ एमएलबी भट्ट ने कहा कि जनपद में लगातार आयोजनों से नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन अवध प्रांत में जनपद का स्थान आयोजनों में पहले स्थान पर है। उन्होंने रमता राम चतुर्भुजी मंदिर के बारे में बताते हुए कहा कि इसका बहुत ही पौराणिक इतिहास है। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 10 वर्ष पूर्व एक पारिजात वृक्ष का रोपण किया था।
इस अवसर पर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो डॉ सी एम सिंह, जिला महासचिव डॉ रोहित प्रसाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्षा, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, डॉ अनुपमा टिंबडेवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के श्रीवास्तव, जिला संघचालक डॉ आरएस गुप्ता, प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ. विवेक वर्मा, एनएमओ के राष्ट्रीय बौद्धिक प्रकोष्ठ सदस्य डॉ भूपेंद्र सिंह, प्रान्त सचिव डॉ शिवम मिश्रा सहित एनएमओ के जिला कोषाध्यक्ष डॉ अमित वर्मा, डॉ विनय जैन, डॉ अंशुमान सिंह, अभिषेक बाजपेई, संदीप कुमार गुप्ता, बीजेपी के रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक अजीत प्रताप सिंह, आकाश, भाजपा जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, जिला सेवा प्रमुख अजय जय माता दी, अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर सिंह, सुधाकर सिंह वर्मा सहित तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक तथा पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top