सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी को डम्पर ने रौंदा, मौत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती शाम अनियंत्रित रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी की मौत हो गई। पुलिस से परिजनों तक पहुंचे इस दुखद समाचार से परिवार में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनान वार्ड निवासी शिव बख्श कश्यप (65) पुत्र स्व. सुन्दर लाल बीती शाम बाइक से जाते समय बछरांवा मार्ग पर गोस मण्डी के समीप पीछे से जा रहे अनियंत्रित रफ्तार डंपर ने उसे कट मारता हुआ निकला गया। इस टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी पद से सेवानिवृत्त कर्मी के रूप में होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


