प्राचीन भुईहारे बाबा मंदिर पर दिखी धनंतिया संस्कार की धूम
जहाँ पूजन करने से मिलता गंगा स्नान समान पुण्य
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। कार्तिक माह की गुरु पूर्णिमा की पावन बेला पर जिले के अनेक आस्था स्थलों पर वार्षिक आयोजन में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। ऐसे प्रत्येक स्थल पर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनाे के बीच भक्तो ने शुभ संस्कारो का आयोजन किया। शहर के मुख्य मंदिरो में गुरु पूर्णिमा पर्व पर धनंतिया संस्कार की धूम दिखी, ढ़ोल नगाड़ो के साथ अनुष्ठान किए गए।
बता दे कि गुरु पूर्णिमा पर्व पर धनंतिया संस्कार बड़े नाती का मुंडन संस्कार के साथ होता है, इसके लिए कई मंदिराे पर क्रमवार जाया जाता है। बाराबंकी शहर में इसकी शुरुआत गुलरिया गार्दा स्थित बड़ी देवी मंदिर से होती है, यहां पहला पूजन किया जाता है। जिसके बाद 200 मीटर दूर पश्चिम दिशा में स्थित सरावगी मोहल्ला स्थित छोटी देवी मंदिर, फिर पंचमुखी मंदिर होते हुए रसूलपुर के सती माता के प्राचीन मंदिर में पूजा के बाद अंत में शहर के सबसे बड़े मंदिरो में शुमार भुईहारे बाबा मंदिर जो सत्यप्रेमी नगर मोहल्ले में स्थित है। यहां मुंडन संस्कार के साथ धनंतिया संस्कार संपन्न होता है। आधा किलोमीटर की दूरी में स्थित इन मंदिरो में लोगो की दूर जिलों तक आस्था है। जहाँ मेला जैसे माहौल में भुईहारे बाबा के मंदिर में दर्शन व पूजन करने से गंगा स्नान समान पुण्य माना जाता है।


