नेपाल देश के हलवाई की उपचार के दौरान मौत
कथनी_करनी न्यूज़
नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित मेंयो अस्पताल में भर्ती युवक की बीती रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार पड़ोसी देश नेपाल के जिला रुपनदेही के थाना मधुबनिया क्षेत्र के बिचाऊआपुर के निवासी राजू यादव (45) पुत्र स्व. झकरी यादव गोरखपुर जिले के मिर्चाइन में मिठाई बनाने का काम करता था। बीती 20 अक्टूबर को दीपावली के दिन यहां पर काम करते समय सीढ़ियों से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बीती 29 तारीख को मेंयो अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई।


