अर्टिगा सवार 8 लोगो की मौत से जिले में शोक की लहर

अनियंत्रित रफ्तार ट्रक ने एक परिवार के सदस्यों की जान, अर्टिगा सवार आठ की मौत

दर्दनाक हादसे से जिले में मचा कोहराम, प्रशासन ने युद्ध स्तर पर किए राहत बचाव कार्य, शोकाकुल हुए अधिकारी

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की रात हुए रूह को थर्रा देने वाले हादसे से जिले में कोहराम मच गया। कल्याणी नदी पुल के पास श्रद्धालुओं को लेकर कानपुर से लौट रही कार और ट्रक के आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में छह लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के मौलवीगंज निवासी प्रदीप रस्तोगी (55) अपनी पत्नी माधुरी (53) पुत्र नितिन (25) और कृष्णा (15) के संग भाजपा नेता गिरधर गोपाल की नई अर्टिगा कार से कानपुर का बिठूर मेला देख कर लौट रहे थे। उनके साथ कार चालक श्रीकांत (40), साथी महेंद्र मिश्रा उर्फ़ बाला (45), विष्णु नाग (15) और इंद्रकुमार मिश्रा (50) भी सवार थे। बिठूर मेला होकर रात को लौटते समय देवा कोतवाली में कल्याणी नदी के पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक से कार की आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ने के बाद कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही आसपास के थानो के साथ जिला मुख्यालय के कई विभाग राहत बचाव कार्य में जुट गए। कार सवार लोगो को गैस कटर चलाकर बाहर निकाला जाने के बाद मृतको की शिनाख्त प्रदीप रस्तोगी और उनके पत्नी और बच्चो के रूप में की गई। छह लोगो की मौके पर हुई मौत से जिले में शोक की लहर दौड़ गई। जबकि गंभीररूप से घायल हुए इंद्रकुमार और विष्णु नाग की उपचार के दौरान मौत के बाद कार सवार कोई भी जिंदा नहीं रहा।

*फतेहपुर कस्बे में छाई शोक की लहर*

कल्याणी नदी पुल के पास कार और अर्टिगा की भीषण भिड़ंत के बाद डीएम – एसपी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्यों पर नजर रखी। लोगो ने बताया की हादसा इतना भयानक था की टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर दूर तक घसीटता चला गया। इस दर्दनाक हादसे में एक साथ एक परिवार व आठ लोगो की मौत की घटना को जिसने भी सुना वो दहल उठा। रात से शवों का पोस्टमार्टम होना शुरू हो गया। दोपहर फतेहपुर कस्बा पहुंचे एक साथ आठ शवो को देखने के बाद हर आंख नम नजर आ रही थी, मानो दुख का पहाड़ टूट पड़ा हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top