जिला पंचायत का ठेकेदार के आगे बेमानी है सरकारी नियम कानून
रातोरात जेसीबी चला, घटाया जा रहा खेतो का क्षेत्रफल, एमए अंजान
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। खाता न बही जो ठेकेदार कहे वही सही कहावत विकास खंड मसौली के मुबारकपुर गांव में चरितार्थ होती नजर आ रही है। भ्रष्ट नौकरशाही की पराकाष्ठा कहें तो शायद अतिशयोक्ति नहीं होगी। नियम कानून को दरकिनार करते हुए गांव में एक चकमार्ग पाटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों के मुताबिक राजस्व अभिलेखों में इस चक मार्ग के लिए चार मीटर जमीन आरक्षित की गई है। बड़ा बजट खर्च करने के लिए इसको छह मीटर चौड़ाई में पटाया जा रहा है। रोचक तथ्य यह है कि किसानों का खेत एक मीटर रास्ते में मिलाने के साथ ही उन्हीं के खेत से लगभग चार फिट गहरी मिट्टी खोदी जा रही है।
घट रहा किसानो के खेत का क्षेत्रफल
ठेकेदार की मनमानी से किसानों के खेत का क्षेत्रफल काफी कम हो रहा है। चर्चा आम है कि इस अवैधानिक कार्य को जिला पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। किसान नन्हे लाल, सुंदर लाल वा कैलाश पुत्र खुशीराम तथा गनेशी पुत्र शीतल सहित अन्य लोगों का कहना है कि यदि हमारे खेत का रकबा घट रहा है तो फिर हमें हमारे नुकसान का पैसा दिया जाय।
अधिकारी का कहना है
इस सम्बंध में अपर मुख्य अधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि मुबारकपुर गांव में रास्ता पाटने के लिए जिला पंचायत से कोई टेंडर जारी नहीं किया गया है।