साड़ी व्यवसाई नीरज जैन ने की ख़ुदकुशी, मचा ह्ड़कंप

साड़ी व्यवसाई ने खुद को गोली मारकर की ख़ुदकुशी

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। शहर के मशहूर कपड़ा व्यवसाई ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद गोली मारकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। लक्ष्मणपूरी कालोनी में हुई सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र में धनोखर मिश्रा मार्केट के निकट कल्पना साड़ी सेंटर के मालिक नीरज जैन (50) पुत्र अशोक जैन मूलरूप से शहर के मोहल्ला सरावगी वर्तमान में निवास लक्ष्मणपूरी कालोनी है। इसी आवास पर देर शाम घर ने अकेले होने के दौरान खुद को अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। नीरज के घर से चली गोली की आवाज सुनकर आसपड़ोस में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियो के साथ पहुंची फॉरेन्सिक टीम ने गहन छानबीन करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पास उसका लाइसेंसी हथियार भी पुलिस ने बरामद किया है।

प्रसिद्ध व्यवसाई है मृतक

कल्पना के नाम से शहर की अनेक दुकाने मृतक के परिवार से सम्बन्धित है। धनोखर चौराहा और मिश्रा मार्केट के बीच स्थित कल्पना रेडीमेड शॉप को अशोक जैन ने करीब 45 वर्ष पूर्व शुरू किया था। अशोक जैन की पुत्री ने नाम से कपड़े की दुकान का शुभारम्भ किया था। बाद में सबसे बड़े पुत्र पवन, पंकज, नीरज और केडी कुल चार पुत्रा के पिता अशोक जैन द्वारा कल्पना नाम धीरे-धीरे कपड़ो की दुकानों में शीर्ष स्तर पर जिले में अपना मुकान बनाया। जिसके बाद उनके पुत्रो ने कल्पना नाम से कई दुकाने खोली और पिता के कारोबार को आगे बढ़ाने का काम किया, यही नाम आज परिवार की पहचान है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top