रविवार को 3 हादसों से दहला लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे

सुल्तानपुर हाईवे पर रफ्तार का कहर

तेज रफ्तार बोलेरो से कुचल कर अधेड़ की मौत, 3 घायल

साईकिल को टक्कर मार खाई में गिरी बस, यात्री सुरक्षित

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर वाहनों की अनियंत्रित रफ्तार आमजन के लिए आफत का कारण साबित हो रही है। रविवार सवेरे विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो से कुचल कर एक किसान की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के तीन घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के खरसतिया गॉव के निवासी रज्जब अली मंसूरी (55) पुत्र स्व. बशीर मोहम्मद की गॉव के बाहर से गुजरे सुल्तानपुर हाइवे के दोनों तरफ कृषि भूमि है। रोजाना की भांति रविवार सवेरे साढ़े नौ बजे खेत में कीटनाशक का छिड़काव करने अपने खेत पंहुचा था। तभी विपरीत दिशा से आकर बोलेरो गाड़ी ने उसे कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे ने उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद चंद कदम की दूरी बोलेरो ने बाइक सवार एक ही परिवार के सदस्यों को भी रौंद दिया। बाइक सवार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के निवासी पप्पू और उनके पुत्र संदीप और पुत्री ज्योति तीनो को हैदरगढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रज्जब अली के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बाइक को टक्कर मार खाई में गिरी रोडवेज बस

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के खरसतिया गॉव के पास रविवार सवेरे साढ़े नौ बजे बोलेरो से कुचल कर रज्जब अली की मौत के कुछ घंटे ही बीते थे। जिसके बाद एक और दुर्घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। जब रविवार दोपहर अमेठी से लखनऊ जा रही रोडवेज बस खरसतिया गॉव के समीप सुल्तानपुर हाईवे पर बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए बस में फंसे सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकलवाया और एम्बुलेंस से पास के सीएचसी भेजा। गनीमत रही की सभी यात्री सकुशल है। वही बाइक सवार का हैदरगढ़ सीएचसी में उपचार किया जा रहा है।

अवैध कट बना हादसे की वजह

हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में खरसतिया गॉव के पास लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर बना अवैध कट हादसों की वजह होने की चर्चा बन गया। रविवार को एक ही स्थान पर बोलेरो से कुचल कर रज्जब अली मौत के साथ एक ही परिवार के तीन लोगो का घायल होना। इसके बाद उसी स्थान पर रोडवेज बस का बाइक को टक्कर मारने के बाद खाई में गिरने से यात्रियों की जान को जोखिम में पड़ना। इन सभी हादसों की वजह हाईवे पर बना अवैध कट बताया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top