ब्रह्मकुमारी समाज सेवा प्रभाग के सम्मान समारोह में आशीष हुए सम्मानित
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। ब्रह्मा कुमारीज समाज सेवा प्रभाग ने लखनऊ पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम असेनी मोड बाराबंकी में एक भव्य समाजसेवी सम्मान समारोह और अंतरराष्ट्रीय प्रेरक सत्र का आयोजन किया। इस अवसर पर जिला पर्यावरण समिति के सदस्य आशीष वर्मा समेत 100 से अधिक प्रमुख समाजसेवियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विषय समाज परिवर्तन के लिए ईश्वरीय योजना सर्व के सहयोग से सुखमय संसार रहा। समारोह में अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप रहे। राज योगिनी बी. के. माधुरी दीदी (क्षेत्रीय समन्वयक समाज सेवा प्रभाग, आरईआरएफ, उत्तर प्रदेश) और राज योगिनी बी.के. दिव्या दीदी ने सभी गणमान्य अतिथियों और नागरिकों का स्वागत किया। अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता प्रोफेसर ई. वी. गिरीश ने मूल्य आधारित नेतृत्व और सामूहिक सहयोग के महत्व पर अपने विचार साझा किया।