भाजपा का भय दिखा किया जा रहा इस्तेमाल – वसीम राईन

भाजपा का डर दिखाकर पसमांदा को किया जा रहा इस्तेमाल – वसीम राईन

ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज कार्यालय पर सम्मान समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने किया सम्बोधन

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज़ के सट्टी बाज़ार स्थित कार्यालय पर पसमांदा समाज के सभासद मुक्तार राईन, इरफ़ान बाबू राईन व सीजू आदि का स्वागत पसमांदा समाज के लोगों ने किया। इस अवसर पर ऑल इण्डिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने अपने संबोधन में कहाँ की सभी पार्टियो ने पसमांदा समाज को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है। किसी ने सेक्युलर के नाम पर तो किसी भाजपा का डर दिखा कर इस्तेमाल किया है। हिस्सेदारी के नाम शून्य रखा गया है। पसमांदा मुसलमानों को एक जुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराएगा तभी राजनीतिक दल पसमांदा समाज को हिस्सेदारी देंगी । इस मौके पर सभी सभासदों व चित्रकार शारुख राईन को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अंगवस्त पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर मंडी अध्यक्ष एकराम राईन, अशफाक राईन, शकील राईन, इस्माईल राईन, हाजी अहमद राईन, खलील राईन, कमाल अंसारी, सलमान राईन, रियाज राईन, रिजवान राईन, बबलू, अब्दुल्ला, हारून राईन, निसार राईन, गुलजार कुरैशी, गुफरान राईन, अनीस राईन, गौसू राईन, इमरान राईन, जाबिर राईन, जावेद राईन, महमूद चौधरी, अय्यूब राईन आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top