कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। टिकैत नगर थाना क्षेत्र में अपने पुत्र की बाइक पर बैठ कर बैंक गई वृद्धा की बाइक की टक्कर लगने से मौत हो गई। वही सफदरगंज थाना क्षेत्र में देर रात अनियंत्रित कार की टक्कर से लखनऊ से बस्ती जिले जा रहे ट्रैक्टर चालक की मौत हुई है। स्थानीय पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार टिकैत नगर थाना क्षेत्र के खम्हौली गॉव की निवासिनी प्रेमा रावत पत्नी स्व. बालकराम के खाते से 30 हजार रूपये निकल गए थे। बुधवार को उसे इस बात की जानकारी हुई तो हतप्रभ हो गई। ये बात अपने पुत्र रामसुधि को बताई। रामसुधि अपनी मां को बाइक पर बैठाकर उनका आधार कार्ड और बैंक पासबुक लेकर टिकैत नगर बरई बाजार शाखा स्थित बैंक पंहुचा। पदोनों मांबेटा बैंक से जानकारी करने के बाद बाइक से लौटने के बाइक मोड़ी ही थी तभी भेलसर की तरफ से आकर तेज रफ्तार बुलेट ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में घायल हुई प्रेमा को पास के सीएचसी ले जाया गया। जहाँ से रेफर किए जाने पर जिला अस्पताल लाते समय प्रेमा की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि उसका पुत्र बाल-बाल बच गया। दूसरी दुर्घटना में सीतापुर जिले के हर गॉव थाना क्षेत्र के भैरमपुर ग्राम निवासी सुखमेंदर यादव (29) पुत्र स्व. छत्रपाल ट्रैक्टर एजेंसी में चालक था। बीती देर रात डेढ़ बजे महिंद्रा का ट्रैक्टर लेकर बस्ती जिला जा रहा था। रास्ते में सफदरगंज थाना क्षेत्र के दादरा गॉव के समीप अनियंत्रित रफ्तार कार की टक्कर से ट्रैक्टर पलटा और सुखमेंदर उसके नीचे दब कर घायल हो गया। पुलिस ने उसे ट्रैक्टर से निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक दो पुत्री और एक पुत्र का पिता था, खबर उसके घरवालों को मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया।