स्नातक मतदाता जोड़ो अभियान की सपा जिलाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक
कथनी_, करनी न्यूज़ बाराबंकी। जनपद में स्नातक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जोड़ो अभियान की समीक्षा एवं गति प्रदान करने के लिए जिला पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी के साथ बैठक कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। सभी की जिम्मेदारी का निर्धारण कर पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा खंड स्नातक क्षेत्र में सर्वाधिक मतदाता फॉर्म भरवाने मे जनपद का नाम सबसे ऊपर रखना होगा, तभी शीर्ष नेतृत्व की मंशा पर हम खरे उतरेंगे। इसलिए कोई भी ऐसा व्यक्ति छूटने न पाए जिसने स्नातक किया हो और वह मतदाता बनने योग्य हो इसलिए हम सबको पूरी जिम्मेदारी से गांव-गांव घर-घर जाकर स्नातक मतदाता बनने वाले फॉर्म को पहुंचना होगा। बैठक में जिला अध्यक्ष ने विधानसभा प्रभारी तय करते हुए उनके सहप्रभारियों के नामो की घोषणा की। सभी को पूरी शिद्दत से जिम्मेदारी निभाने के दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव, सदस्य, फ्रंन्टल संगठनों के जिला अध्यक्षो के साथ विधानसभा अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष सहित कार्यकारिणी पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।