नपा के 15 वाहनों को डीएम की हरी झंडी

कूड़ा कलेक्शन 15 वाहनों को डीएम ने दिखाई हरी झंडी

स्वच्छता व्यवस्था को मिलेगा नया आयाम

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सेवा पखवाड़ा (17सितम्बर से 02 अक्टूबर) के क्रम में स्वच्छ्ता ही सेवा 2025 कार्यक्रम अन्तर्गत नगर पालिका नवाबगंज परिसर में मंगलवार को स्वच्छता को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह के साथ 15वा वित्त आयोग टाइड ग्रांट से प्राप्त हुई 15 नई हॉपर टिपर डम्पर (टाटा मैजिक) कूड़ा उठान गाड़ियों (लागत ₹102.94 लाख) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गाड़ियों के संचालन से नगर की स्वच्छता व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा स्वच्छ भारत अभियान केवल सरकारी योजना नहीं बल्कि जन-जन की भागीदारी का संकल्प है। नई कूड़ा गाड़ियों से नगर की सफाई व्यवस्था को गति मिलेगी और नागरिकों के लिए स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार करने में मदद होगी।
नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह ने कहा कि ये गाड़ियाँ नगर पालिका के लिए बड़ी सौगात हैं। इनके संचालन से सभी वार्डों में कचरा निस्तारण अधिक प्रभावी ढंग से होगा और नागरिकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध होगा। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ल ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में शत प्रतिशत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित कराने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। नगर पालिका द्वारा 85 ई-रिक्शा भी खरीदे जा चुके हैं, जिनकी आपूर्ति शीघ्र ही की जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि 30 सितम्बर तक सभी वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था पूरी तरह लागू हो जाए।

न्यू इंडिया@2047” प्रदर्शनी का अवलोकन

हरी झंडी दिखाने के बाद जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने नगर पालिका नवाबगंज परिसर में ही सूचना विभाग द्वारा सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर) के अंतर्गत आयोजित “न्यू इंडिया@2047” प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रदर्शनी प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित है। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी आमजन विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी उपलब्धियाँ और राष्ट्र निर्माण के प्रति उनके संकल्प से लोग निश्चित ही प्रेरणा लेंगे और न्यू इंडिया 2047 के सपने को साकार करने में योगदान देंगे। इस अवसर पर सभासद बंधुगण, नगर पालिका के कर्मचारीगण तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top