कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात लखनऊ से अमेठी जा रहे डाले की स्टेपनी बदलते समय चालक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के बिरहाना जोशी टोला का निवासी हर्ष जोशी (25) पुत्र अजय जोशी बीती रात 12 बजे लखनऊ से प्लाई लदा हुआ डाला लेकर अमेठी जिले के इन्हौना कस्बे के लिए रवाना हुआ था। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में सुल्तानपुर हाई-वे पर प्लाई लदे डाले का पहिया पंचर होने पर उसकी स्टेपनी बदलने लगा। स्टेपनी बदलते समय हाई-वे पर गुजर अज्ञात वाहन उसे कुचलकर फरार हो गया। इस हादसे में हर्ष जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।