बाराबंकी पुलिस की आमजन से अपील
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जनपद में कई स्थानों पर ड्रोन देखे जाने जैसी अफवाह फैलाने वालों को बाराबंकी पुलिस ने कड़ी चेतावनी जारी की है। भ्रामक बताते हुए स्पष्टीकरण भी दिया कि…
आमजन से अपील है कि भ्रामक सूचना न फैलाएं, फ्लाइट को ड्रोन समझने की भूल से बचें
हाल के दिनों में यह देखने में आ रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों से आपातकालीन सेवा नंबरों पर कॉल करके ड्रोन देखे जाने की सूचना दी जा रही है। जाँच में पाया गया है कि ऐसी सूचनाएँ असत्य एवं भ्रामक हैं। प्रायः पूर्व की भाँति प्रतिदिन रात्रि 20:00 बजे से 23:00 बजे के मध्य नियमित फ्लाइट्स का आवागमन होता है, जिन्हें ग्रामीणजन ड्रोन समझ लेते हैं।
पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि नागरिक किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना न फैलाएँ एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दें। अनावश्यक रूप से अफवाह फैलाने या फर्जी सूचना देने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।