मोदी को हटाने के लिए भाकपा ने बनाई नई रणनीति – रणधीर सिंह “सुमन”
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। मोदी सरकार को हटाने के लिए बेरोजगारी, मंहगाई, भुखमरी, श्रम कानून आदि पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चंडीगढ़ महाधिवेशन में नई रणनीति तय की जाएगी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन व प्रवीण कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पार्टी का 25वां महाधिवेशन 21 से चंडीगढ़ में होगा। महाधिवेशन में देशभर में हुए राज्य सम्मेलनों द्वारा निर्वाचित लगभग एक हजार प्रतिनिधि भाग लेंगे।
रणधीर सुमन ने कहा कि गौरव की बात है कि यहां से कामरेड प्रवीण कुमार को महाधिवेशन मे जाने के लिए चयनित किया है। उन्होंने बताया कि 21 सितंबर को मोहाली में एक विशाल रैली से महाधिवेशन का शुभारंभ होगा। यह वर्ष पार्टी की स्थापना का शताब्दी वर्ष है। महाधिवेशन के बाद से 26 दिसंबर तक देशभर में पार्टी के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में संपन्न कार्यकर्ताओं के एक राष्ट्रीय सम्मेलन में सीपीआई की स्थापना हुई थी। देश की आजादी के आंदोलन में देश के कम्युनिस्टों ने अनेक कुर्बानियां दी और आजादी के बाद देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रेस कांफ्रेंस में जिला सचिव बृजमोहन वर्मा, शिवदर्शन वर्मा कोषाध्यक्ष, विनय कुमार सिंह सह सचिव, दीपक शर्मा, दीपक वर्मा जिला मंत्री अखिल भारतीय किसान सभा, रामनरेश वर्मा महामंत्री, महेन्द्र यादव, सच्चिदानंद श्रीवास्तव, जितेंद्र श्रीवास्तव जित्तू भैया, प्रेमचंद वर्मा, मुनेश्वर प्रसाद, संदीप तिवारी, करन राजपूत, आशीष शुक्ला, मनीष यादव समेत आदि लोग उपस्थित रहे।