कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। टिकैत नगर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके घर ने घुसकर एक युवक द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का मामला थाने की दहलीज पंहुचा है। महिला ने अपने शिकायती पत्र में पड़ोसी युवक पर उसका मुँह दबाकर छेड़छाड़ करने के बाद भाग जाने की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके पड़ताल शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार टिकैत नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर पड़ोसी युवक पर कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में महिला का आरोप है कि बीती छह सितंबर की रात दो बजे जब अपने घर के भीतर सो रही थी, तभी पड़ोसी दान बहादुर पुत्र नरेश उसके घर में घुसा और उसका मुँह दबाकर छेड़छाड़ करने लगा। नींद खुलने पर उसका विरोध शुरू किया तो गलियां और जान माल से धमकी देते हुए दान बहादुर भाग गया था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।