सरकार ने बाढ़ प्रभावितो को समय पर दी सहायता – प्रभारी मंत्री

बाढ़ प्रभावित 18 परिवारों को मिली 21लाख से अधिक की त्वरित सहायता राशि

5 लाभर्थियों को मुख्यमंत्री आवास का स्वीकृति पत्र

100 से अधिक बाढ़ पीड़ितों को वितरित की गई राशन किट

सरकार ने हर बाढ़ प्रभावित को समय पर पहुँचाई सहायता – प्रभारी मंत्री

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य की समीक्षा एवं सामग्री वितरण के लिए गुरुवार को तहसील रामसनेहीघाट अन्तर्गत खजुरी स्थित राहत केंद्र पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री व कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही तथा खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने संयुक्त रूप से एमएलसी अंगद कुमार सिंह व जिलाध्यक्ष भाजपा अरविंद कुमार मौर्य के साथ बाढ़ प्रभावित 100 से अधिक परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। इसके अलावा कटान/क्षतिग्रस्त हुए 18 मकान स्वामियों को तात्कालिक सहायता के रूप में 21 लाख से अधिक की सहायता राशि की प्रतीकात्मक चेक प्रदान की। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं जनपद की बाढ़ स्थितियों पर नजर रखी है और उनके निर्देशानुसार प्रशासन ने तेजी से कार्यवाही की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि सरकार हर जरूरतमंद तक समय से सहायता पहुंचाएगी।

कटान से प्रभाविताे को मिली आर्थिक सहायता

बाढ़ की कटान से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए प्रत्येक मकान स्वामियों को 1 लाख 20 हजार रुपये (कुल 21 लाख से अधिक) की सहायता राशि प्रदान की गयी। जिसमें लाभार्थियों में राम अभिलाख सिंह, रामबहादुर, भगवान, सुमिरता, सुशीला देवी, तुलसीराम, रामबक्श, चमनलाल, राम सागर, लालू, श्रीकृष्ण, गीता, लालबहादुर, सुकई, रामकरन, मोतीलाल व तुलसीराम शामिल रहे। इस दौरान 05 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये गए। ग्रामीणों ने इस सहायता के लिए सरकार व मंत्रिगण का आभार जताया।

100 परिवारों में बंटी राहत सामग्री

राहत केंद्र पर प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने कहा कि प्रदेश सरकार हर आपदा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। राहत शिविर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 100 प्रभावित परिवारों को 52 किलो की राहत सामग्री किट वितरित की। इसमें चावल, आटा, दाल, आलू, नमक, तेल, मसाले, मोमबत्ती, माचिस सहित आवश्यक वस्तुएँ शामिल थीं। उन्होंने कहा कि किसी भी पीड़ित परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा और प्रशासन लगातार राहत सामग्री पहुँचाने के साथ चिकित्सीय सुविधाएं भी उपलब्ध करा रहा है।

सुरक्षित स्थानो पर ग्रामीणाे को बसाएंगे : सतीश शर्मा

खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश है कि कोई भी प्रभावित परिवार असहाय न रहे। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थलों पर बसाया जाएगा। बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के आस-पास के ग्रामीणों को ग्राम पंचायत स्तर पर भूमि उपलब्ध कराकर मकान निर्माण हेतु मदद दी जाएगी, ताकि भविष्य में उन्हें बार-बार इस समस्या का सामना न करना पड़े।

बेहतर तैयारी से घटा नुकसान का आकड़ा : डीएम

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि इस बार बाढ़ से निपटने के लिए पूर्व से ही ठोस तैयारियां की गई थीं, जिसके परिणामस्वरूप जनपद को बाढ़ की विभीषिका से अपेक्षाकृत कम नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने बताया कि रामनगर, सिरौलीगौसपुर और रामसनेहीघाट तहसीलों में लगातार निगरानी रखी गई। राहत शिविरों में चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं और समय पर दवाइयां व आवश्यक सामग्री पहुँचाई गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम न्यायिक राजकुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, एसडीएम अनुराग सिंह, सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव, टिकैतनगर नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता समेत तमाम अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top