वशिष्ठ पंचांग तथा राशिफल
दिनांक – 03 सितंबर 2025
दिन – बुधवार
विक्रम संवत् – 2082
अयन – दक्षिणायण
ऋतु – शरद
मास – भाद्रपद
पक्ष – शुक्ल
तिथि – एकादशी रात्री 04:21 तक तत्पश्चात द्वादशी
नक्षत्र – पूर्वाषाढ़ा रात्री 11:08 तक
योग – आयुष्मान शाम 04:17 तक तत्पश्चात सौभाग्य
करण- वणिज शाम 04:12 तक तत्पश्चात विष्टि
राहुकाल – प्रातः 07:23 से 08:58 तक
सूर्योदय – 05:48
सूर्यास्त – 06:29
दिशा शूल – उत्तर दिशा में
ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 04:18 से प्रातः 05:03 तक
अभिजीत मुहूर्त –नहीं है
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:46 से रात्रि 12:32 तक
सूर्य राशि- सिंह
चंद्रमा राशि- धनु
बृहस्पति राशि – मिथुन
व्रत पर्व विवरण – परिवर्तिनी एकादशी
एकादशी व्रत के लाभ
03 सितम्बर 2025 बुधवार को प्रात: 03:53 से 04 सितम्बर, को प्रात: 04:21 तक (यानि की 03 सितम्बर, बुधवार को पूरा दिन) एकादशी है।
विशेष – 03 सितम्बर, बुधवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें।
एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।
जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।
एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं । इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।
धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।
कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।
परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है। पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ। भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है। एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।
एकादशी के दिन करने योग्य
एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें… विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में समस्या हों, तो समस्या शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के समस्या समाप्त होंगे
एकादशी के दिन ये सावधानी रहे
महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए
दैनिक राशिफल
मेष राशि :- आपको स्वास्थ्य को लेकर सजग रहने की सलाह दे रहे हैं।बदलते मौसम का असर आपकी ऊर्जा पर पड़ सकता है।परिवार,खासकर माता-पिता के साथ विचारों में टकराव होने की संभावना है।ऐसे समय में संयम से काम लें और गुस्से पर काबू रखें।निर्णय सोच-समझकर ही लें,परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी।
वृषभ राशि :- आज आपके शब्द ही आपकी ताकत और कमजोरी दोनों बन सकते हैं।बातचीत करते समय यह ध्यान रखना जरूरी है कि आपकी वाणी से किसी की भावनाएं आहत न हों।यदि आप शब्दों पर नियंत्रण रखेंगे तो नए अवसर आपके हाथ आएंगे,वरना अच्छे मौके निकल सकते हैं।
मिथुन राशि :- आज आपके लिए रुका हुआ पैसा वापसी की राह पर है।आर्थिक स्थिति में थोड़ी राहत महसूस होगी,बच्चों से जुड़ी कोई चिंता आपको परेशान कर सकती है।दिन मिश्रित रहेगा कुछ चीजें मन मुताबिक होंगी,तो कुछ आपके धैर्य की परीक्षा लेंगी।
कर्क राशि :- आज आर्थिक मामलों में अच्छे संकेत मिल रहे हैं।नई आय के रास्ते खुल सकते हैं।आप धैर्य और शांत स्वभाव से कई उलझनों से बच निकलेंगे।मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।यह दिन आपकी उपलब्धियों को और मजबूत बना सकता है।
सिंह राशि :- आज का समय बेहद अनुकूल है।नए प्रोजेक्ट या उत्पाद शुरू करने का विचार सफल हो सकता है।कारोबारी विस्तार के लिए भी यह दिन शुभ संकेत देता है।आपके आत्मविश्वास और योजनाएं सही दिशा में आगे बढ़ेंगी।
कन्या राशि :- आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा।नौकरी हो या व्यापार,दोनों ही क्षेत्रों में धन लाभ के योग हैं।आप अपने प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ेंगे।आत्मविश्वास और मेहनत आपको अच्छे परिणाम देंगे।
तुला राशि :- आज का दिन घरेलू सुख और आर्थिक प्रगति लेकर आएगा।परिवार में खुशियां बढ़ेंगी और पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं से राहत मिलेगी।आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा आपको नए अवसरों की ओर ले जाएगी।
वृश्चिक राशि :- आज का दिन थोड़ा आलस्य भरा हो सकता है।अनावश्यक चर्चाओं में समय नष्ट करने से बचें और काम पर ध्यान केंद्रित करें।यदि आप पूरी ऊर्जा से अपने कार्य को करेंगे,तो सफलता के योग मजबूत होंगे।
धनु राशि :- आज का दिन आर्थिक लाभ देने वाला रहेगा।अचानक धन प्राप्ति या लाभ की संभावना है।कार्यक्षेत्र में अच्छे अवसर सामने आएंगे।साथ ही प्रेम संबंधों में आपका रुझान बढ़ सकता है,जिससे रिश्ते मजबूत होंगे।
मकर राशि :- आज यात्रा के मूड में रहेंगे।व्यवसाय या नौकरी से जुड़ा कोई काम आपको लंबे सफर पर ले जा सकता है,जो विदेश से संबंधित भी हो सकता है।यह यात्रा लाभकारी साबित होगी और नए अवसर लेकर आएगी।
कुंभ राशि :- आज अपने जीवनसाथी की भावनाओं को समझने की आवश्यकता है।आपका भाग्य चमक रहा है,लेकिन सिर्फ किस्मत के भरोसे न रहें।दृढ़ इच्छाशक्ति और मेहनत से ही सफलता हासिल होगी।
मीन राशि :- आज किसी भी काम में ज्यादा हल्कापन या मजाकिया रवैया अपनाने से बचना चाहिए। परिवार के स्वास्थ्य या किसी अन्य ज़रूरी कारण से खर्च बढ़ सकता है। संयम और संतुलन बनाए रखें।
आपका दिन मंगलमय हो